Ab To Jagna

VISHWA MOHAN BHATT, Acharya Hariram

अब तो जगना ही होगा, बहनो हमको मिल के
अब तो जगना ही होगा, बहनो हमको मिल के
हमको मिल के साथिनों, सबको मिल के
हमको मिल के साथिनों, सबको मिल के
आगे बढ़ना ही होगा, बहनो सबको मिल के
आगे बढ़ना ही होगा, बहनो सबको मिल के

डूब मरे वो लाज लुटेरे, नारी सर क्यूँ झुकाए
डूब मरे वो लाज लुटेरे, नारी सर क्यूँ झुकाए
वो क़ानून बनाए जो, बहनो को न्याय दिलाए हो
वो क़ानून बनाए जो, बहनो को न्याय दिलाए
अब तो जगना ही होगा, बहनो हमको मिल के
अब तो जगना ही होगा, बहनो हमको मिल के

देर भले अंधेर नही हैं, एक दिन न्याय मिलेगा
देर भले अंधेर नही हैं, एक दिन न्याय मिलेगा
घोर ज़ुल्म की रात ढलेगी, सच का सूर्य उगेगा
घोर ज़ुल्म की रात ढलेगी, सच का सूर्य उगेगा
अब तो जागना ही होगा, बहनो हमको मिल के
अब तो जागना ही होगा, बहनो हमको मिल के
हमको मिल के साथिनों, सबको मिल के
हमको मिल के साथिनों, सबको मिल के
आगे बढ़ना ही होगा, बहनो सबको मिल के
अब तो जागना ही होगा, बहनो हमको मिल के
आगे बढ़ना ही होगा, बहनो सबको मिल के

Beliebteste Lieder von Mahalakshmi Iyer

Andere Künstler von Religious