Lagaya Dil

Sajjad Ali

लगाया दिल बहुत पर दिल लगा नहीं
लगाया दिल बहुत पर दिल लगा नहीं
तेरे जैसा तेरे जैसा
तेरे जैसा कोई हमको मिला नहीं
लगाया दिल बहुत पर दिल लगा नहीं

ज़माने भर की बातें उनसे कह दी
ज़माने भर की बातें उनसे कह दी
जो कहना चाहिए था वो कहा नहीं
जो कहना चाहिए था वो कहा नहीं
लगाया दिल बहुत पर दिल लगा नहीं (हम्म)

वो सच में प्यार था या बचपना था
वो सच में प्यार था या बचपना था
मोहब्बत हो गयी थी क्या पता नहीं
मोहब्बत हो गयी थी क्या पता नहीं
लगाया दिल बहुत पर

वो मुझको लग रहा था प्यार मेरा
वो मुझको लग रहा था प्यार मेरा
वो जैसा लग रहा था वैसा था नहीं
वो जैसा लग रहा था वैसा था नहीं
लगाया दिल बहुत पर दिल लगा नहीं

ना रोया था बिछडने पर में उनके
ना रोया था बिछडने पर में उनके
मगर हाँ ज़िदगी में फिर हँसा नहीं
मगर हाँ ज़िदगी में फिर हँसा नहीं
लगाया दिल बहुत पर (हम्म)

हा ये तोहफे हे जो अपनोंसे मिले हे
ये तोहफे हे जो अपनोंसे मिले हे
हमें गैरों से कोई भी गिला नहीं
हमें गैरों से कोई भी गिला नहीं
तेरे जैसा तेरे जैसा
तेरे जैसा कोई हमको मिला नहीं
लगाया दिल बहुत पर दिल लगा नहीं

Beliebteste Lieder von Sajjad Ali

Andere Künstler von Pop rock