Kuch Chehrey Aise Hote Hain [Male]

A BOBBY, MASROOR ANWAR

कुछ चेहरे ऐसे होते है
कुछ चेहरे ऐसे होते है
जब मिलते हैं तो नज़रों को
जब मिलते हैं तो नज़रों को
जाने पहचाने लगते हैं
कुछ चेहरे ऐसे होते है

हैं उनसे हमारा क्या नाता
सोचो तो याद नहीं आता
वो अपने है या बेगाने
इस बात का भेद खुदा जाने
हैं बात कोई उनमे ऐसी
हैं बात कोई उनमे ऐसी
जो दिल में समाने लगते हैं
कुछ चेहरे ऐसे होते है

जब यादें दिल तड़पाती है
ये आँखे नम हो जाती हैं
जब अपना सामने आता हैं
खुशबू से पता चल जाता है
एक पल मे वो देते है खुशी
एक पल मे वो देते हैं खुशी
एक पल में रुलाने लगते है
कुछ चेहरे ऐसे होते है
कुछ चेहरे ऐसे होते है
जब मिलते हैं तो नज़रों को
जाने पहचाने लगते हैं
कुछ चेहरे ऐसे होते है

Wissenswertes über das Lied Kuch Chehrey Aise Hote Hain [Male] von मेहदी हस्सान

Wer hat das Lied “Kuch Chehrey Aise Hote Hain [Male]” von मेहदी हस्सान komponiert?
Das Lied “Kuch Chehrey Aise Hote Hain [Male]” von मेहदी हस्सान wurde von A BOBBY, MASROOR ANWAR komponiert.

Beliebteste Lieder von मेहदी हस्सान

Andere Künstler von Film score