Patta Patta Boota Boota Haal Hamara

MEER TAQI MEER, MEHDI HASSAN

पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है
हाल ए हमारा जाने है
जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है
पत्ता पत्ता जाने है बूटा बूटा हाल हमारा जाने है
जाने है

चारागरी बीमारी-ए-दिल की रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
वर्ना दिलबर-ए-नादाँ भी इस दर्द का चारा जाने है
हाल हमारा जाने है
जाने न जाने गुल ही न जाने गुल ही न जाने

मेहर ओ वफ़ा ओ लुत्फ़-ओ-इनायत एक से वाक़िफ़ इन में नहीं
एक से वाक़िफ़ इन में नहीं
और तो सब कुछ तंज़ ओ किनाया रम्ज़ ओ इशारा जाने है
हाल हमारा जाने है
बूटा बूटा जाने है
जाने न जाने गुल ही न जाने गुल ही न जाने
बाब तो सारा जाने है
हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है

Wissenswertes über das Lied Patta Patta Boota Boota Haal Hamara von मेहदी हस्सान

Wer hat das Lied “Patta Patta Boota Boota Haal Hamara” von मेहदी हस्सान komponiert?
Das Lied “Patta Patta Boota Boota Haal Hamara” von मेहदी हस्सान wurde von MEER TAQI MEER, MEHDI HASSAN komponiert.

Beliebteste Lieder von मेहदी हस्सान

Andere Künstler von Film score