Duniya Choomegi Tere

Lucky Ali, Sajid Ali

दुनिया के पीछे नजा कर ले, दुनिया को पीछे
पाना है कुछ अगर तुझे ना, आ कदमों के नीचे
You, काहे तिल
कुछ नहीं मुश्किल, तू कर हासिल
जो तेरी है मंज़िल, चाहे सितम
तुझपे हो जाए, कोई भी ग़म
ना तुझको हराए
किसी से ना डर, तू कर ना फिकर
कर ले सफर, दुनिया चूमेगी तेरे कदम
भोर भये पनघट पे, तोहरे नटखट रास रचाए
आ गए हम, बजे सरगम
जो दिल को दिल से मिलाएं हो बे-शाम
श्याम बदनाम श्याम, श्याम बदनाम
मौसम है खुशियों का, इस मौसम में, खुल के जी ले
बढ़ते जा, बढ़ाते जा, यूं खुद को आगे कर ले
रोको नहीं, तुम अपने कदम, देखो कहीं
ये पल ना हो ख़तम, कुछ तो मिले
हर लम्हा हसीं, तेरे लिए
ये दुनियां है बनी
किसी से ना डर
तू कर ना फिकर
कर ले सफर
दुनिया चूमेगी तेरे कदम
शोर मच गया है अब सब, श्याम को देखने आए
त न न न, धिनक, धिनक तट श्याम
अब सबका दिल बहलाते, फिर भी श्याम क्यों बदनाम
श्याम क्यों बदनाम

एक पल की है जिंदगी, इस पल में सब से मिलले
आएगा कल भी तेरा, दिल में उम्मीदें कर ले
बस बस समा तुम खोए हो कहां देखो कहीं
छूटे ना ये जहां, ढूंढे नजर
पाओगे सब यहां तेरी जुबां, ये सब है मेहरबां
किसी से ना डर तू कर ना फिकर
कर ले सफर दुनिया चूमेगी तेरे कदम

श्याम क्यों बदनाम
शोर मच गया है सबको, श्याम छोड़ के जाए
त न न न, तक धिन, अब हर श्याम दिल को कैसे बेहलाए
फिर भी श्याम क्यों बदनाम (श्याम क्यों बदनाम)

Wissenswertes über das Lied Duniya Choomegi Tere von Lucky Ali

Wer hat das Lied “Duniya Choomegi Tere” von Lucky Ali komponiert?
Das Lied “Duniya Choomegi Tere” von Lucky Ali wurde von Lucky Ali, Sajid Ali komponiert.

Beliebteste Lieder von Lucky Ali

Andere Künstler von Pop rock